गोंडा : CM योगी के कार्यक्रम स्थल पर फटा गैस सिलेंडर, दो घायल
शुक्रवार को यहां नंदिनीनगर में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का उद्घाटन करने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। ऐसे में सीएम के आने से महज 49 मिनट पहले गुब्बारे वाला गैस सिलेंडर फटने से सीएम की सुरक्षा में भी बड़ी चूक जैसा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस हादसे में गुब्बारे में गैस भर रहे दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं। धमाका पूर्वाह्न ठीक 9.21 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि झुलसा मजदूर तड़पता रहा लेकिन काफी देर तक उसके पास कोई प्रशासनिक अफसर भी जाने की हिम्मत न कर सके। हालांकि धीरे-धीरे पूरे कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बना तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में एसडीएम की गाड़ी से झुलसे मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल कार्यक्रम स्थल पर सब सामान्य है।