आयरलैंड को 52 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में
विंडीज में खेले जा रहे छठे महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप बी के मुकाबले में भारत ने मिताली राज (51 रन) और बाद में लेफ्ट-आर्म स्पिनर राधा यादव (25 पर 3) की उम्दा गेंदबाजी से आयरलैंड (India beat to Ireland by 52 runs) को 52 रन से हरा दिया. यह भारत की लीग राउंड में लगातार तीसरी जीत रही. और इसी के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (Indian women reach in to Semifinal) में प्रवेश कर लिया. भारत ने बैटिंग का पहले न्योता पाकर कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 145 रन बनाए, जवाब में, आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 93 रन ही बना सकी. मिताली राज (Mithali raj) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.